Saturday 13th of September 2025 02:50:55 PM
HomeBreaking Newsदुष्कर्म का तीसरा आरोपी भी धराया

दुष्कर्म का तीसरा आरोपी भी धराया

कोडरमा :- कोडरमा थाना अंतर्गत बदडीहा निवासी एक महिला ने गत दिनों कोडरमा थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। दिए गए आवेदन में महिला ने कहा है कि वह कोडरमा बाजार से सामान लेकर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान कोडरमा टाउन रेलवे स्टेशन के समक्ष रिफाइन मियां, रब्बानी व अयूब अंसारी ने उसे पकड़ लिया और जंगल की तरफ ले गये। तीनों ने जंगल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला के द्वारा दिए गए आवेदन के बाद घटना को लेकर कोडरमा थाना में धारा 376 बी के तहत कांड संख्या 96/21 दर्ज करते हुये पुलिस मामले की तहकीकात कर कोडरमा पुलिस ने शुक्रवार को रिफाइन मियां और अयूब अंसारी को गिरफ्तार किया वहीं तीसरे आरोपी रबानी मियां पिता मनीर मियाँ बेहवाटाड को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon