उज्ज्वल दुनिया /रांची । नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो से मुलाकात की.
बीजेपी के दोनों नेता आजसू प्रमुख के आावास पर मिलकर उपचुनाव के सिलसिले में बातचीत की. बीजेपी नेताओं ने आजसू प्रमुख से उपचुनाव में साथ चलने के लिए समर्थन मांगा और पार्टी की तैयारियों की जानकारी दी. इन दोनों सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव है. जबकि वोटों की गिनती दस नवंबर को होगी.
बीजेपी नेताओं की इस मुलाकात के साथ राज्य की मौजूदा राजनीति, सरकार के कामकाज और एनडीए की मजबूती पर भी चर्चा हुई. उपचुनाव के साथ ही एनडीए में राज्य स्तर पर समन्वय कमेटी बनाकर दोनों दलों के नेता मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने पर सहमत हुए हैं.