कोलकाता, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले 29 दिनों में उनकी सरकार के ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम का करीब 90 लाख लोग फायदा उठा चुके हैं और उन्होंने सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया जिन्होंने दरवाजे तक सेवा पहुंचाना सुनश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की है।
अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रशासन ने पिछले महीने ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी ताकि राज्य सरकार द्वारा संचालित 11 कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंचाई जा सकें। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकारी साझा कर खुशी हो रही है कि शाम चार बजे तक दुआरे सरकार शिविर में आने वाले लोगों की संख्या दो करोड़ से अधिक हो गई है। मैं एक बार फिर बंगाल सरकार के सभी अधिकारियों को बधाई और धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने सरकारी सेवाएं एवं लाभ लोगों के घर-घर तक पहुंचाना सुनिश्चित किया।