Sunday 9th of November 2025 05:57:21 PM
HomeBreaking Newsडंपर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा...

डंपर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

अमड़ापाड़ा । गुरुवार को कोल माइंस रोड पर थाना क्षेत्र के बरमसिया हॉस्पिटल के समीप मोड़ पर बाइक में डंपर ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार दो लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए । वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। टक्कर मारने के बाद चालक डंपर लेकर भागने में सफल रहा है। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाए थे।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के आलुबेड़ा पंचायत के सकल्मा गांव निवासी सोकदे किस्कू(45), अमीन मरांडी (47)सकल्मा निवासी और कुसचिरा स्टेट बैंक कर्मी रोशन मुर्मू के साथ गुरुवार को बाइक से कुसचिरा बैंक पैसा निकालने पहुँचे थे। पैसा निकालकर चिलगो घर वापस जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार तीनों लोग गिरकर लहूलुहान हो गए। एक कि मौत घटना स्थल पर ही हो गई है।

घटना के बाद देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया। पुलिस पहुंचती इसके पहले ही बाइक पर पीछे बैठे सोकदे की मौत हो गई थी। स्थानीय पुलिस के एसआई महादेव राय ने घायल रोशन मुर्मू,अमीन मरांडी को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का शव कब्जे में लेकर थाना में लाया गया है।

लोगों ने बताया कि सॉकदे खेती किसानी का काम करता था।मंगल किस्कू,सकल किस्कू दो पुत्र हैं। पुलिस द्वारा समाचार भेजे जाने तक आगे की कार्यवाही की जा रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments