………………………………….
पुलिस के साथ भी की धक्का-मुक्की, दर्जनभर भूमाफिया ने सौरभ नगर में दिन दहाड़े दिया घटना को अंजाम
………………………………….
उज्जवल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला
हजारीबाग। हजारीबाग में भू-माफिया इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस के मौजूद रहने पर भी रत्ती भर भी खौफ नहीं। दीपूगढ़ा सारले स्थित सौरभ नगर में आयशर ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक मदन कुमार पर करीब दर्जनभर भूमाफिया पुलिस के समक्ष ही दिन-दहाड़े जानलेवा हमला किया। मदन कुमार की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया गया। हालांकि वे बाल-बाल बच गए। उनके दाहिने पैके घुटने के पास कुल्हाड़ी का गहरा जख्म हो गया है। हालांकि पुलिस बीच-बचाव किया, जिसके कारण मदन कुमार की जान बची। लेकिन खुद पुलिस के साथ भी भूमाफिया ने धक्का-मुक्की की।
घटना के वक्त आयशर ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक मदन कुमार अपने पुत्र विक्की रंजन साथ थे। तभी हरबे-हथियार से लैश भूमाफिया ने उन पर हमला बोल दिया। भूमाफिया से पहले से ही विवाद चल रहा था। जिसकी सूचना उन्होंने कोर्रा पुलिस को दी थी। सूचना पर कोर्रा थाना ने पीसीआर पुलिस को घटना स्थल पर भेजा था। इधर घायल मदन कुमार का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में चल रहा है। इस संबंध में मदन कुमार के पुत्र विक्की रंजन ने भीम मेहता, अमित मेहता, राम दीप सिंह, मृत्युंजय सिंह, मनोज यादव,। डब्ल्यू सिंह और मनीष मेहता के साथ-साथ छह-सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।
क्या है मामला
…………………….
मदन कुमार ने अपनी पत्नी बीणा कुमारी के नाम से मौजा सारले के सौरभ नगर में खाता नंबर 101 प्लाॅट नंबर 47/574 तथा खाता नंबर 158 प्लाॅट नंबर 47/635 में कुल आठ डिसमील जमीन केवाला संख्या 479 दिनांक 8 जनवरी 2001में जमीन खरीदा। उक्त जमीन पर भूमाफिया की नजर गड़ी। 27 जनवरी 21 को इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई। पंचायत के बाद मदन कुमार ने अपनी जमीन पर लोहे का गार्डवाल भी गाड़ दिया था। मदन कुमार के अनुसार भूमाफिया उनसे आधे जमीन बतौर रंगदारी मांग रहे हैं। रंगदारी नहीं देने के कारण यह घटना घटी है।