भारतीय रेलवे ने छोटी दूरी की ट्रेनों के लिए किराये में मामूली वृद्धि की है । रेलवे ने इस किराया बढ़ोतरी पर सफाई दी है और कहा है कि कोरोना के दौरान लोगों को यात्रा करने से रोकने के लिए कदम उठाया गया है । रेलवे का कहना है कि देश में अभी जितनी भी ट्रेनें चल रही हैं, उसमें मात्र 3 परसेंट ट्रेनों के किराये में मामूली बढ़ोतरी की गई है ।
छोटी दूरी की ट्रेनों का बढ़ा किराया
अपने बयान में रेलवे ने कहा है, “मीडिया के कुछ सेक्शन में खबरें हैं कि छोटी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों से पैसेंजर ट्रेन का किराया पहले से ज्यादा वसूला जा रहा है । रेलवे इस बारे में स्पष्ट करना चाहता है कि यह बढ़ोतरी रेल यात्रियों को भीड़-भाड़ से रोकने के लिए की गई है, ताकि ट्रेनों में ज्यादा लोग सवार न हों । इसी दूरी के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेन का किराया फिक्स रखा गया है । बयान में कहा गया है कि कोविड के चलते 22 मार्च 2020 से रेगुलर ट्रेनों के परिचालन पर रोक है ताकि कोरोना का संक्रमण रोका जा सके ।