उज्जवल दुनिया संवाददाता सिमरिया।
पंद्रह लाख का इनामी दुर्दांत नक्सली मुनेश्वर उर्फ मुकेश गंझू ने विधिवत रूप से शुक्रवार को चतरा एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ऋषभ झा व सीआरपीएफ के कमांडेंट पवन बासन, एसएसपी निगम प्रसाद, एसडीपीओ अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारियों के समक्ष उसने समर्पण किया।
प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी का रिजलनल कमांडर मुकेश टीपीसी का सेकेंड सुप्रीमो माना जाता है। उसके आत्मसमर्पण से टीएसपीसी नक्सलियों के वैसे ग्रुप को बड़ा झटका लगा है जो अब तक यही समझते आ रहे हैं कि बंदूक ही सारी समस्याओं का समाधान है। वैसे मुकेश पर पत्रकार हत्याकांड व कोयलांचल में टेरर फंडिंग समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं और झारखंड पुलिस तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को इसकी लंबे समय से तलाश थी।
मुकेश के आत्मसमर्पण के मौके पर एसपी ने कहा कि उसे जल्द मिलेगा आत्मसमर्पण नीति का लाभ मिलेगा। जबकि नक्सली मुकेश ने कहा कि सभी नक्सली संगठन अब अपने उद्देश्य से भटक गए हैं। मुकेश ने दूसरे फरार नक्सलियों से भी मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है।
रिपोर्ट:-गीतांजलि