उज्ज्वल दुनिया /रांची । झारखंड के वकीलों की पेंशन की राशि सात हजार रुपए से बढ़ा कर दस हजार रुपए की जाएगी। इस योजना से सभी वकीलों को जोड़ा जाएगा। झारखंड बार कौंसिल की पेंशन कमेटी की रविवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। कौंसिल की आम सभा में इस प्रस्ताव को लाकर मंजूरी दिलायी जाएगी। इसके बाद इसे लागू किया जाएगा।
राज्य बार कौंसिल के उपाध्यक्ष और पेंशन कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि बैठक में बार कौंसिल की ओर से राज्य में वकीलों के लिए चलायी जा रही पेंशन योजना की समीक्षा की गयी और इसकी सफलता पर संतोष जताया गया। हर स्तर के बार एसोसिएशन में पेंशन सब कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। बार कौंसिल आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने तथा शिविर आयोजित कर इस योजना में अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया, ताकि इससे अधिवक्ताओं और उनके परिजनों को लाभ मिल सके।