लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा लोकतंत्र के गले को घोटने वाली सोच, भाई-भतीजे के नाम पर सामाजिक ताने बाने को छीन-भिन करने वाली सोच, इस सोच के लोग जब प्रदेश में माफिया के खिलाफ कार्रवाई होती है तो सबसे ज़्यादा परेशानी इन्हीं को होती है। यही लोग षड्यंत्र रच रहें, हमें इनके षड्यंत्र से डरना नहीं है।
हमारा कार्य न जाति, न क्षेत्र, न भाषा, न मजहब के अधार पर है। हमारा कार्य शासन की योजना ‘सबका साथ सबका विकास’ के आधार पर समाज़ के सभी लोगों को लाभ पहुंचाना है और इसको ही हम अपना लक्ष्य मानकर चल रहे हैं। जो लोग पिछले 50 वर्षों में गरीबों को बिजली, घर, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा मुहैया नहीं करा सके, आज वे लोग साज़िश रचकर अपनी खुन्नस निकाल रहे हैं। हमें इनसे सावधान होना होगा।