Friday 22nd of November 2024 11:15:23 AM
HomeBreaking Newsजल्द होगा 20 सूत्री और निगरानी समिति का गठन

जल्द होगा 20 सूत्री और निगरानी समिति का गठन

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरावं व अन्य

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और राज्य के वित्तमंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव चार दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। नई दिल्ली में आज पत्रकारों से बातचीत में डॉ0 उरांव ने कहा कि 20 सूत्री और निगरानी समिति का गठन जल्द ही कर लिया जाएगा। समिति में पार्टी कार्यकर्त्ताओं को ही उचित स्थान मिलेगा,पार्टी प्रभारी आर0पी0एन0 सिंह खुद सारे मामलों को गंभीरता से देख रहे है।

दिल्ली दौरे को लेकर कोई अंदाजा न लगाएं


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली आने के कारणों की कोई विशेष व्याख्या नहीं की जानी चाहिए, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली वे कोरोना संक्रमण काल के कारण महीनों नहीं आ सके थे, हाल के दिनों में दो बार दिल्ली दौरा हुआ है। व्यक्तिगत काम के अलावा पार्टी नेताओं से भी मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव होने वाले है, पश्चिम बंगाल की बड़ी सीमा झारखंड से लगी है, वहीं असम में भी बडी संख्या में झारखंड के लोग रहते है। पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में झारखंड के भी कांग्रेस नेता-कार्यकर्त्ता इन दोनों राज्यों के चुनाव में सहयोग करेंगे। इस संबंध में पार्टी हाईकमान और प्रभारी से भी लगातार चर्चा हो रही है, चुनावी दौरे को लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा को समय आने पर अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

लाल-पीला ही नहीं, हरा कार्ड भी मिलने लगा है


राज्य सरकार के आगामी बजट को लेकर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में डॉ0 रामेश्वर उरांव ने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप किसानों का ऋण माफ किया, राज्य के नौ लाख किसानों को 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण माफ किया गया। वहीं गरीबों और जरुरतमंद परिवारों को अनाज उपलब्ध कराने में भी बड़ी सफलता मिली है, एवं पन्द्रह लाख गरीबों को राशन कार्ड से जोड़ा गया है और अब लाल-पीला नहीं, बल्कि लोगों को हरा राशन कार्ड भी मिलना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि स्वभाविक है कि दिल्ली दौरे के क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी सलाह लेंगे और उनके द्वारा दिये गये सुझावों को आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल किया जाएगा।


राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि झारखण्ड कांग्रेस डा रामेश्वर उराँव के नेतृत्व में मजबूती से काम कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments