Wednesday 5th of February 2025 08:55:26 AM
HomeLatest Newsजब भी लालू यादव जेल से बाहर आने वाले होते हैं, भाजपा...

जब भी लालू यादव जेल से बाहर आने वाले होते हैं, भाजपा उनके खिलाफ माहौल बनाने लगती है

रांची । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल  किशोरनाथ  शाहदेव  और राजेश गुप्ता छोटू ने  कहा है कि जब भी राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी रहती है, उसके पहले भारतीय जनता पार्टी नेताओं द्वारा उनके खिलाफ इस तरह का माहौल बनाया जाता है कि न्यायिक प्रक्रिया भी प्रभावित हो सके। इसके बावजूद देश की न्यायिक प्रक्रिया पर हर देशवासी को भरोसा है और यह उम्मीद की जा रही है कि गरीब-वंचित और शोषितों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जमानत मिलने पर जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि देश की जनता  पिछले 70 वर्षां से न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करती रही है और न्यायिक प्रक्रिया को ईश्वर के आदेश के समतुल्य मानती रही है। इस बार भी लालू प्रसाद के मामले में आम जनता को यह उम्मीद है कि उन्हें अदालत से न्याय मिलेगा और जल्द ही वे जेल से बाहर आ पाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं और केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआईका दुरुपयोग किया जा रहा है ।
उन्होंने भाजपा के एक नेता द्वारा रांची के बरियातू थाना लालू प्रसाद यादव के कथित ऑडियो वायरल होने को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ सस्ती लोकप्रियता हासिल करने को लेकर की गई कार्रवाई है।प्रतिशोध और खौफ की राजनीति का जीता जागता उदाहरण है एफआईआर की नापाक हरकत।
प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होने के पहले सीबीआई और भाजपा की ओर से जानबूझ कर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए माहौल बनाने का काम किया जाता है, लेकिन देश की न्यायिक प्रक्रिया इतना परिपक्व है कि इस तरह के प्रयास का कोई असर फैसले पर नहीं पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments