Wednesday 12th of March 2025 03:51:26 PM
HomeBreaking Newsजगरनाथ महतो का विभाग सीएम हेमंत सोरेन को और हाजी हुसैन का...

जगरनाथ महतो का विभाग सीएम हेमंत सोरेन को और हाजी हुसैन का विभाग चंपई सोरेन को आवंटित

उज्ज्वल दुनिया/रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूर्व में आवंटित विभागों के अलावा शुक्रवार को निबंधन विभाग, शिक्षा विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग आवंटित किये गये हैं । इसके साथ ही आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आवंटित किया गया है । मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है ।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास पहले से कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा, गृह (कारा सहित), मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग समेत वो विभाग हैं, जो किसी को आवंटित नहीं है. मंत्री चंपई सोरेन को परिवहन विभाग और आदिवासी कल्याण विभाग आवंटित है. इसके अलावा इन्हें अन्य विभाग आवंटित किये गये हैं.

मंत्री जगरनाथ महतो को आवंटित स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग उनके योगदान देने तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आवंटित किया गया है. इसके अलावा सीएम हेमंत सोरेन को निबंधन विभाग आवंटित किया गया है. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज चेन्नई में चल रहा है. उनके फेफड़े में संक्रमण है. इससे पहले उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments