- पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान सुरक्षाबलों की फायरिंग में चार की मौत . यह घटना सिताकुल्ची विधानसभान्तर्गत माथाभंगा ब्लॉत के जोरपट्टी इलाके में हुआ.
- 53.13% मतदान, EC ने सितालकुची में बंद कराई वोटिंग
बंगाल : पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया. इस चरण में उत्तर बंगाल में कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार जिलों तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में 44 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है.
शनिवार को होने वाले चुनाव में कुल 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. हावड़ा में नौ विधानसभा सीटों, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 सीटों पर मतदान होगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9:40 बजे तक 15.85% मतदान हुए हैं।