गलवान घाटी जैसी खूनी घटना को अंजाम देने का था इरादा
उज्ज्वल दुनिया/ नई दिल्ली, 09 सितम्बर (हि.स.)। पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे पर सोमवार रात खदेड़े गए चीनी सैनिकों की सामने आईं तस्वीरें किसी बड़ी हिंसक योजना की गवाही दे रही हैं। राइफलों, भाले और कुल्हाड़े से लैस दिखाई दे रहे चीनी सैनिकों ने भारी मात्रा में बड़े-बड़े पत्थर भी इकट्ठा कर रखे हैं। ऐसे लगता है जैसे चीनी गलवान घाटी जैसी खूनी घटना को अंजाम देने के इरादे से आये थे। साथ ही यह भी खुलासा हो रहा है कि चीनी सेना एलएसी पर बाउचर चाकू के साथ छड़ी जैसे इन नए हथियारों का उपयोग कर रही है।