फ़ाइल फ़ोटो : विक्रम किस्कू
सरायकेला: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के घोडानेगी पंचायत के बोराबिंदा गांव के निवासी झामुमो नेता सुधीर किस्कू के बडे भाई विक्रम किस्कू का करीब 53 वर्ष का जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में आसामयिक निधन इलाज के दौरान रविवार की रात करीब 10 बजे हो गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वही उनके निधन से पूरे परिवार में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि उनका दो बेटी भी है। उनके निधन से परिवार के लोगो का रो-रो रोकर बुरा हाल है। स्वः विक्रम किस्कू पेशे से व्यावसायी थे, जो एक मिलनसार व्यक्ति थे। उनके आसामयिक निधन से झामुमों के कई कार्यकर्ताओ सहित अन्य लोगो ने दुःख प्रकट कर संवेदना व्यक्त किया है।