Friday 22nd of November 2024 09:23:28 AM
HomeNationalचयनित पांच मे से एक सीट से पर्चा भर दीदी देगी भाजपा...

चयनित पांच मे से एक सीट से पर्चा भर दीदी देगी भाजपा को झटका

नंदीग्राम के अलावा चयनित पाँच मे से एक सीट से नामांकन करने की तैयारी मे बंगाल की दीदी।

राजेश कुमार जैन/मालदा

ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी स्टाइल में एकाएक नंदीग्राम के अलावा चौरंगी, कोलकाता पोर्ट, लाबपुर, मोराराई, कालियाचक्क से नामांकन के लिए अपने चुनिंदों से तैयारी प्रारंभ करवा दी है। ममता बनर्जी ने चुनाव में दो दांव ऐसे चले कि पहले में ओवैसी, पीरज़ादा को निबटा दिया साथ ही कांग्रेस को पिछलग्गू बना कर छोड़ दिया, दूसरा अंतिम दौर के लिए पाँच विधानसभा सीट पर नज़र रखे हुए है, नही लड़ूंगी नही लड़ूंगी करते इन पाँच मे से किसी एक से नामांकन कर भाजपा को चकमा देने के फिराक मे है। पहले ओवैसी और पीरज़ादा का गठबंधन तुड़वाया फिर कांग्रेस को सपना दिखाया भविष्य के सहयोग का, नतीजा कांग्रेस पीरज़ादा को तो ले गयी पर प्रचार में कोई सहयोग नही। अधीर रंजन चौधरी ने तो पीरज़ादा के साथ खड़े होने तक से इंकार कर दिया। वहीं ओवैसी के पास पार्टी के नाम पर कुछ नही। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के सपने देखने शुरू कर दिए हैं और इंटरव्यू में बताना भी शुरू कर दिया कि प्रधानमंत्री बन कर क्या करेंगे। ये सब बंगाल की दीदी की साजिश है जिससे राहुल बाबा शेख चिल्ली बन गए है। वहीं कम्युनिस्ट और पीरज़ादा को कांग्रेस के समक्ष मृगमरीचिका प्रदर्शित किए हुए है। ओवैसी और सिद्दीकी पर ममता लगातार गंभीर आरोप लगा रही है कि भाजपा से पैसे लेकर रच रहे हैं साजिश। ओवैसी और अब्बास सिद्दीकी को भाजपा की तरफ से हिंदू और मुस्लिम को बांटने के पैसे मिले हैं। दीदी ने कहा कि अगर आप एनआरसी और बंटवारा नहीं चाहते हैं तो ओवैसी और अब्बास को वोट न करें। पश्चिम बंगाल की सीएम दीदी ममता ने अपनी एक जनसभा में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और आईएसएफ के अध्यक्ष अब्बास सिद्दीकी पर यहां तक आरोप लगया दिया कि ओवैसी और अब्बास सिद्दीकी को भाजपा की तरफ से हिंदू और मुस्लिम को बांटने के पैसे मिले हैं। ममता बनर्जी ने रायदिघी के जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि अगर आप एनआरसी और बंटवारा नहीं चाहते हैं तो ओवैसी और अब्बास के पक्ष मे वोट करने का मतलब होगा भाजपा को वोट करना। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति है कि हिंदू और मुस्लिम एक साथ चाय पीते हैं। एक साथ दुर्गा पूजा और काली पूजा मनाते हैं। हमारे गांवों में अशांति होने पर भाजपा को फायदा होगा और सत्ता में आ जाएंगे। जानकारी रहे कि बंगाल में तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होना है। बनर्जी ने अपनी हिंदू पहचान पर जोर देते हुए कहा मैं हिंदू हूं और हर दिन घर से निकलने से पहले चंडीपाठ का जाप करती हूँ। लेकिन मैं हर धर्म को सम्मान देने की अपनी परंपरा में विश्वास रखती हूं। दलितों के घर में भोजन खाने पर भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक ब्राह्मण महिला हूं लेकिन मेरी करीबी सहयोगी एक अनुसूचित जाति की महिला है जो मेरी हर जरूरत का ध्यान रखती है। वह मेरे लिए भोजन भी पकाती है। बनर्जी ने कहा कि मुझे इसका प्रचार करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जो दलित के आंगन में खाना खाने के लिए पांच सितारा होटल से भोजन मंगवा कर खा रहे हैं। वे दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी और अल्पसंख्यक विरोधी हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आयी तो वह संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करेगी जिससे ‘‘कई नागरिकों को यहां से जाना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments