गोरखपुर जिले में कोरोना के संक्रमितों में एक दिन बाद ही अचानक बढ़ोतरी हो गई है। शनिवार को जहां केवल 94 मरीज मिले थे, वहीं रविवार को 24 घंटे में 240 मरीज मिले हैं। साथ ही नौ मरीजों की मौत भी हुई है। संक्रमितों में डीएम की पत्नी और उनका आठ साल का बेटा समेत निजी अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 15113 हो गई है। इनमें से 13406 लोग ठीक हो चुके हैं। 1467 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि 240 लोगों की जान जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, डीएम के विजयेंद्र पांडियन के पॉजिटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर उन्होंने पत्नी और बेटे समेत काम करने वाले कुछ कर्मियों की कोरोना जांच कराई। रविवार को उनकी पत्नी और आठ साल का बेटा और काम करने वाला एक कर्मी संक्रमित मिले हैं। वही, एम्स में तीसरे दिन एक और छात्र पॉजिटिव पाया गया है। शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आए हैं।