सोमवार से लापता था मृतक युवक
गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में फिर हुई एक युवक की निर्मम हत्या। इस घटना से पूरे इलाके में एक बार फिर सनसनी फैल गयी है।
मंगलवार अहले सुबह बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत अंतर्गत हरिलवाटांड़ में उसरी नदी के किनारे स्थित भद्रकाली मंदिर के समीप युवक की लाश देखी गयी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए। वंही सूचना मिलने के बाद गिरिडीह मुफ्फसिल थाना और बेंगाबाद थाना की पुलिस भी सदलबल घटना स्थल पर पहुंची।
अपराधियों ने युवक की धारदार हथियार से बेरहमी पूर्वक निर्मम हत्या कर दी है। मृतक युवक का नाम शंकर ठाकुर बताया जाता है जो पतारी गांव निवासी नारायण ठाकुर का पुत्र बताया जाता है। मृतक युवक जिलामुख्यालय में सैलून चला कर अपनी तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह सोमवार से लापता था। उसकी हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।