Friday 22nd of November 2024 10:42:46 AM
HomeBreaking Newsगाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत से मिले बादल पत्रलेख

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत से मिले बादल पत्रलेख

किसान नेता राकेश टिकैत के साथ झारखंड के कृषि मंत्री बादल

जबसे किसान के आंसू छलके थे, मेरा मन व्यथित था । मैं राकेश टिकैत जी से मिलने को व्याकुल था । मैंने समाचार पत्रों में पढ़ा है कि राकेश टिकैत जी सिर्फ गांव और किसान के घर का पानी पी रहे हैं । मैं उनके लिए अपने गांव का पानी लेकर आया हूं । ये बातें झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाक़ात के दौरान कही ।

राकेश टिकैत के साथ बैठकर खाना खाया

साथ बैठकर खाना खाते राकेश टिकैत और बादल पत्रलेख

मंगलवार तड़के सुबह-सुबह गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे मंत्री बादल पत्रलेख ने राकेश टिकैत के साथ बैठकर खाना खाया। सुबह के चार बजे खाने के सवाल पर पूछे जाने राकेश टिकैत ने बताया कि आंदोलन के समय वक्त की कमी होती है। शाम अंधेरा ढलने के साथ ही हमलोग ज्यादा अलर्ट रहते हैं कि न जाने मोदी और योगी की पुलिस अंधेरे में क्या-क्या कुकर्म करे। दिन भर नेताओं का आना-जाना लगा रहता है । लिहाजा जब मौका मिलता है कुछ खा लेते हैं ।

झारखंड सरकार और वहां के किसान आंदोलन के साथ

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि आंदोलन की शुरुआत से ही झारखंड सरकार किसानों के साथ है। मैं खुद सिंघु बॉर्डर गया था, वहां टेंट में रात गुजारी ।झारखंड के हजारो किसान साथी गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं । झारखंड में भी गोड्डा में हमने ट्रैक्टर रैली निकाली थी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन मोदी सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी ।

https://mobile.twitter.com/alokdubeyINC/status/1356790450594541569
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments