Friday 26th of December 2025 06:27:47 AM
HomeLatest Newsगढ़वा: Love Affairs के चक्कर में मारा गया निजी अस्पताल का संचालक

गढ़वा: Love Affairs के चक्कर में मारा गया निजी अस्पताल का संचालक

शव देखने के लिए उमड़ी भीड़

रमना : रमना थाना प्रभारी रनविजय सिंह सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार व शिवलाल कुमार गुप्ता की सक्रियता व सख्ती काम आ गई। पुलिस ने सोमवार साम से गायब निजी अस्पताल के संचालक सद्दाम अंसारी का शव बुलका डोगनी नदी जंगल से बरामद कर लिया गया। शव मिलते ही पुरे इलाके में सनसनी फैल गई ।

मृतक सद्दाम की पत्नी शबनम का था प्रेम प्रसंग

जानकारी के मुताबिक आरोपी साबिर अंसारी ने कबूल किया कि सद्दाम अंसारी की पत्नी शबनम खातुन से हम लोगो का प्रेम प्रसंग (Love Affairs) पांच सालो से चल रहा था। पत्नी शबनम खातुन व उनके प्रेमी ने मिलकर सद्दाम को मारने का प्लानिंग बनाया। शबनम खातुन ने साबिर अंसारी को 50 हजार हजार रूपया दिया । पैसा लेने के बाद साबिर अंसारी बुलका निवासी मनोज गुप्ता को 40000 हजार दे दिया और बोला की बाकी पैसा काम होने के बाद देंगे ।

लावारिस हालत में मिली थी सद्दाम की बाइक

रमना हाईस्कूल के समीप इंडियन हास्पीटल का संचालक सद्दाम अंसारी सोमवार की शाम अपने अस्पताल से नास्ता करने के लिये रमना बजार के लिये निकला था । किंतु देर रात तक वह वापस नहीं लौटा खोज बिन किया नही मिलने पर मंगलवार को रमना बजार के निकट हरिगणेश मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह सद्दाम का बाईक लावारिस हालत मे पाया गया था।

परिजनों की शिकायत पर जांच में जुटी रमना थाना प्रभारी रंनविजय सिंह ने बुलका डोगनी नदी जंगल से सद्दाम का शव बरामद किया है। शव मिलने की खबर मिलने पर शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने सद्दाम की पत्नी, शबनम खातुन 30वर्ष सदाम का जीजा साबिर अंसारी 32वर्ष व एक और व्यक्ति मनोज गुप्ता पिता रामसुन्दर गुप्ता को हिरासत में ले लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments