Thursday 21st of November 2024 10:28:38 PM
HomeLatest Newsक्या सीता सोरेन को इस सरकार में नजरअंदाज किया जा रहा है...

क्या सीता सोरेन को इस सरकार में नजरअंदाज किया जा रहा है ?

जामा से झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक और शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन आहत हैं…उनकी शिकायत है कि इस सरकार में जनहित के मुद्दों की कहीं सुनवाई नहीं होती…जिले के डीसी तक उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते…सीएम हेमंत सोरेन को कई बार बताने पर भी कहीं कोई असर नहीं…

सीता की कोई नहीं सुन रहा…। ट्विटर पर लिखे संदेश में सीता ने सीएम हेमंत को टैग कर लिखा कि मेरे द्वारा उठाए गए जन मुद्दों को आप जरूर देखें। इनका निदान जरूरी है। जिलों के उपायुक्‍त उनकी नहीं सुन रहे, न ही कोई जवाब दे रहे और जनहित के इन मुद्दों का कोई संज्ञान भी नहीं ले रहे।

हेमंत सोरेन के मंत्रीमंडल में जोबा मांझी एकमात्र महिला मंत्री हैं…चर्चा है कि हाजी हुसैन अंसारी के निधन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबियत खराब होने के कारण जल्द ही मंत्रीमंडल का विस्तार किया जा सकता है…इस मंत्रीमंडल विस्तार में एक अल्पसंख्यक और एक महिला मंत्री बनाईं जा सकती हैं…अल्पसंख्यक कोटे से इस बार एक ईसाई मंत्री की चर्चा जोर पकड़ रही है…सीता सोरेन के समर्थक महिला मंत्री के कोटे के लिए उन्हे प्रबल दावेदार मानते हैं…सीता सोरेन के समर्थकों का आरोप है कि परिवार के अंदर ही कोई है जो साजिश के तहत सीता सारेन को मंत्री नहीं बनने देना चाहता…उसी अदृश्य ताकत के इसारे पर सीता सोरेन की हर जायज मांग को प्रशासन द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है…

झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन ने अपनी ही जेएमएम सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने सरकार के काम-काज पर तीखी टिप्‍पणी की, कहा कि जिलों के उपायुक्‍तों को जनता से जुड़ी समस्‍याओं से कोई सरोकार नहीं है। सीता सोरेन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखे अपने संदेश में कहा कि- माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी मेरे द्वारा जनहित में उठाए गए कुछ जन मुद्दे हैं जिन्हें आप जरूर देखें जनता से जुड़ी समस्याएं जिसका निदान जरूरी था पर इन उपायुक्तों DC ने जवाब देना तो दूर मामलों में संज्ञान लेना भी उचित नहीं समझा। क्या इन्हे जनहित और जन मुद्दों से कोई मतलब नहीं ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments