Friday 5th of December 2025 07:26:39 PM
HomeLatest Newsकोविड

कोविड

कोलकाता। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोलकाता नगर निगम की ओर से नि:शुल्क कोविड टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई है, इसके लिये लोगों का मोबाइल नंबर लिया जा रहा था ताकि लोगों से निगम के स्वास्थ्य अधिकारी बाद में संपर्क कर सकें। फिलहाल आलम यह है कि अब निगम के अधिकारी कोविड टेस्ट कराने आये लोगों से संपर्क करना चाह रहे हैं तो उनका फोन नंबर नहीं लग रहा है। यह निगम के लिये परेशानी का सबब बन गया है।

केएमसी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह वे लोग हैं जो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं और उनकी देख-रेख के लिये निगम उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि जो लोग कोरोना संक्रमित हैं उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है तो वह अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमित कर सकते हैं। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर प्रशासक फिरहाद हकीम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments