Friday 18th of April 2025 04:33:36 AM
HomeBreaking Newsकोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड में ट्रेन कनेक्टिविटी का मामला उठाया

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड में ट्रेन कनेक्टिविटी का मामला उठाया

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी

कोडरमा। शुक्रवार को लोकसभा में सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा से बाबाधाम, देवघर होते हुए तारापीठ तक की नई रेल के परिचालन की मांग की,
साथ ही Covid-19 गाइडलाइन्स के कारण अनेकों ट्रेन के ठहराव कोडरमा रेल लाइन में बंद हो चुके हैं। जिनमें-

धनबाद-गया इंटरसिट तथा ,आसनसोल-बनारस पैसेंजर ट्रेन अती महत्त्वपूर्ण है इनका परिचालन शुरू कराने की मांग की।

साथ ही साथ
सियालदाहराजधानी (12313/12314) का ठहराव कोडरमा में। हावड़ामुंबई मेल (12321/12322) का ठहराव चौधरी बांध में।
पुरूषोत्तम_एक्स (12801/12802) का ठहराव परसाबाद में कराने की मांग की जिससे आम जनता को आवागमन में सुविधा हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments