Sunday 14th of December 2025 04:20:54 PM
HomeBreaking Newsकांग्रेस मुख्यालय में मारपीट, जमकर चले लात

कांग्रेस मुख्यालय में मारपीट, जमकर चले लात

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हंगामा और मारपीट

झारखंड प्रदेश कांग्रेस का अंतर्कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है। कांग्रेस के नेता प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही एक दूसरे पर हमलावर हो गए और हाथापाई की नौबत आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बात यहीं तक नहीं रुकी और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ताओं ने एक दूसरे का कॉलर पकड़ा । एक-दूसरे के समर्थकों ने लात-घूंसे चलाए ।

कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता के बीच हुई गाली गलौज

आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस में हो रही गुटबाजी कि बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई। दरअसल कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर बैठक थी। इसी दौरान कार्यकारी अध्यक्षों ने प्रदेश प्रवक्ताओं के खिलाफ कुछ टिप्पणी की। इसके बाद दोनों ओर से गाली-गलौच और हाथापाई शुरु हो गई।

तनाव को देखते हुए कांग्रेस भवन में सुरक्षाकर्मी तैनात

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ,केशव महतो कमलेश, मानस सिन्हा और संजय पासवान एवम प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, राजेश गुप्ता छोटू और किशोर शाहदेव के बीच जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे पर कई गंभीर टिप्पणियां की और आरोप-प्रत्यारोप लगाए। बढ़ते तनाव को देख कर कांग्रेस भवन में मंत्री के सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए।

केशव महतो कमलेश को मारने दौड़े प्रवक्ता आलोक दूबे

रामेश्वर उरावं के सामने ही मारपीट की नौबत, मौका देख खिसके आलमगीर आलम
हंगामे का आलम इतना ज्यादा था कि विधायक दल के नेता आलमगीर आलम को कांग्रेस भवन के पीछे के रास्ते से निकलना पड़ा। सारा हल्ला हंगामा और आरोप-प्रत्यारोप कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव की मौजूदगी में हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments