राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड को सन्न कर देने वाले ओरमांझी रेप और हत्या की गुत्थी सुलझने के करीब है…मृतक युवती की पहचान हो चुकी है…युवती चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव की रहने वाली है .(मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उज्जवल दुनिया मां-बाप का नाम प्रकाशित नहीं कर रहा). मां-बाप ने बताया कि युवती का नाम सूफिया परवीन है। युवती पिछले दो माह से गायब थी.
गांववालों का कहना है कि सूफिया परवीन ने 10 माह पहले प्रेम विवाह किया था. करीब आठ महीने तक वो अपने पति के साथ रही . दो महीने पहले ही वो वापस अपने घर लौटी थी. शादी से पहले युवती की दोस्ती शेख बिलाल नाम के युवक से थी. जब सोफिया ने किसी दूसरे युवक से शादी की तो शेख बेलाल आगबबूला हो उठा. पिछले एक साल से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। बेलाल एक साल पहले जेल गया था और उसे आशंका थी कि सूफिया ने ही उसे जेल भिजवाया है।
गांव वालों का कहना है कि शेख बेलाल जेल से छुटने के बाद बदले की आग में जल रहा था. वो पिठौरिया के चंदवे गांव का रहने वाला है. पुलिस को शक है कि युवती की हत्या के पीछे शेख बेलाल है। क्योंकि उसे लगता था कि सूफिया परवीन ने पहले उसे धोखा दिया और फिर जेल भिजवा कर उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी. रांची पुलिस को शेख बेलाल की तलाश है। इसकी तस्वीर जारी कर पुलिस ने उसका सुराग देनेवालों को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है। पुलिस ने उसकी तस्वीर भी जारी की है। रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि शेख बेलाल का सुराग देनेवालों को उचित पुरस्कार दिया जायेगा। बेलाल पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है।