एसडीपीओ की रणनीति से आदिम जनजाति की नाबालिग के बलत्कारी दबोचे गए
पथना/प्रतिनिधि
28 मार्च को पथना अंचल के तीलभीट्ठा गांव के ग्रामीण मेला गई बोरना पहाड़ की आदिम जनजाति नाबालिग के साथ कुछ वहशियों ने मेला से अलग ले जाकर बारी बारी वहशीपन कर नाबालिग से बल्तकार किया। जिसकी पुष्टि नाबालिग ने परिजनों के माध्यम से रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार के समक्ष किया। घटना की सूचना एसडीपीओ पीके मिश्रा को मिलते ही रणनीति के तहत पुलिस टीम बना वहशियों बल्तकारियों के विरूद्ध चक्रब्यूह रचा जिसमे सभी बल्तकारी फंसते चले गए। शुक्रवार को एसडीपीओ मिश्रा ने प्रेस काँफ्रेस कर बताया कि मो. इमरान खान, शिव उराँव, रमेश उराँव, राजेंद्र उराँव, मनीलाल उराँव के साथ एक नाबालिग जनता उर्फ सुंदरू मालतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग लड़के को बाल सुधार गृह भेजा गया है। सभी अभियुक्तों पर पाँस्को एक्ट, 376, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

