Thursday 3rd of July 2025 07:37:20 PM
HomeLatest Newsएयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स शिफ्ट किए जाएंगे लालू, सीएम ने...

एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स शिफ्ट किए जाएंगे लालू, सीएम ने दी मंजूरी

रांची में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप से मुलाकात करते सीएम हेमंत सोरेन

लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में इंफेक्शन बढ़ता ही जा रहा है । फेफड़े में पानी भरने के कारण उनका मुँह सूज गया है । उन्हे निमोनिया भी है, लालूजी के उम्र को देखते हुए ये सब बेहद चिंताजनक है । ये जानकारी तेजस्वी यादव ने दी ।

तेजस्वी यादव ने बताया कि लालूजी के स्वास्थ्य की जांच के लिए झारखंड सरकार ने एक्सपर्ट्स डाक्टरों की टीम बनाई थी । टीम ने लालूजी को दिल्ली के एम्स ले जाने की सलाह दी है । वही जेल आइजी विरेंद्र भूषण ने कहा कि उन्हे आवश्यक मंजूरी का इंतजार है ।

सीएम हेमंत सोरेन से मुलाक़ात के दौरान मंत्री बादल पत्रलेख और भोक्ता भी मौजूद थे

इससे पहले तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की । उन्होने सीएम को लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य से अवगत कराया । सीएम हेमंत सोरेन ने लालूजी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया है।

नीतीश कुमार की हकीकत जनता के सामने है- तेजस्वी

इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार के ख़िलाफ़ कारवाई की ठानी । अब मंत्री , विधायक , सांसद या अधिकारियों के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक या ग़लत टिप्पणी के कारणबिहार पुलिस अब जेल भी भेज सकती हैं । क्या यही लोकतंत्र है । कहने को तो राजा और प्रजा एक समान है, पर हकीकत में ऐसा है क्या ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments