Sunday 9th of November 2025 04:19:54 PM
HomeLatest Newsउपचुनाव की मांग को लेकर कल निर्वाचन आयोग से मिलेगा तृणमूल प्रतिनिधिमंडल

उपचुनाव की मांग को लेकर कल निर्वाचन आयोग से मिलेगा तृणमूल प्रतिनिधिमंडल

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कोरोना महामारी में सुधार के मद्देनजर बंगाल में सात विधानसभा सीटों के लिये लंबित चुनाव और उपचुनाव कराने की मांग को लेकर दिल्ली में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से गुरुवार को मुलाकात करेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के हाथों विधानसभा चुनाव हार गई थीं। ऐसे में उपचुनाव उनके लिए बहुत महत्व रखते हैं।

संविधान के अनुसार यदि कोई व्यक्ति विधायक या सांसद नहीं है और वह मंत्रिपद पर आसीन होता है, तो उसके लिए छह महीने में विधानसभा या विधानपरिषद या संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना अनिवार्य है। यदि मंत्री ऐसा नहीं कर पाता है, तो छह महीने बाद वह पद पर नहीं बना रह सकता। ममता को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए चार नवंबर तक विधायक बनना होगा। यही नहीं दो और मंत्री अमित मित्रा शोभनदेव चट्टोपाध्याय को भी निर्वाचित होना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments