कोलकाताः बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईवीएम पर सवाल खड़ा कर दिया है और चुनाव आयोग से कहा है कि वह सबकी सुनें। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में ममता ने अपील की कि चुनाव आयोग सबकी सुनें। केंद्र सरकार के बहकावे में ना आए। ममता ने चुनाव से पहले ही ईवीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ईवीएम पर कई लोगों ने सवाल उठाया है। कई वरिष्ठ सेवानिवृत अधिकारियों ने चिट्ठी लिख कर सवाल किए थे।
ममता ने कहा कि ईवीएम हैक किया जा सकता है। यह सभी जानते हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी चर्चा है। सभी जानते हैं ईवीएम में जो वीवीपैट लगा होता है उसमें पर्ची निकलती है हर वोट पर यह पर्ची नहीं निकलती। हर वोट पर पर्ची निकलनी चाहिए। लोगों को पता होना चाहिए कि उन्होंने किसे वोट दिया है। पर्ची में जिस पार्टी को वोट दिया उसके चुनाव का निशान दिखना चाहिए। हमारी भी यही मांग है। हम इसके लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख रहे हैं। हम उनसे यह मांग करेंगे।