Wednesday 5th of February 2025 02:56:24 PM
HomeLatest Newsआदिवासियों को वनाधिकार देने के लिए केंद्र सरकार के तीन मंत्रालय आए...

आदिवासियों को वनाधिकार देने के लिए केंद्र सरकार के तीन मंत्रालय आए साथ

फास्ट ट्रैक से आदिवासियों को मिलेगा वनों की जमीन का पट्टा 

उज्ज्वल दुनिया \नयी दिल्ली/ रांची । वनाधिकार अधिनियम के तहत आदिवासियों को उनका निजी स्वामित्व,पट्टा व सामुदायिक संसाधनों के अधिकार पर दिल्ली में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के संयुक्त महामंत्री विष्णुकांतज व गिरीश कुबेरज की उपस्थिति में ऐतिहासिक निर्णय हुआ।

बैठक के बारे में अर्जुन मुंडा ने बताया कि आदिवासियों को वनाधिकार मिलने का काम अब फास्ट ट्रैक पर होगा।मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम एक लक्ष्य के साथ इसे पूरा करने में सफल होंगे।उन्होंने कहा कि अब वनाधिकार कानून के तहत जो नियम एवं गाइडलाइंस बनाये गये हैं,वन मंत्रालय उसका अक्षरशः पालन करेगा।इसे सुनिश्चित करने के लिए वन मंत्रालय सभी राज्यों को पत्र लिखेगा।

निजी पट्टाधारियों के संबंध में जो मामले विभिन्न स्तरों पर अभी तक लंबित है,उनका अतिशीघ्र समाधान कर अविलंब पट्टे प्रदान करने पर सहमति बनी।अब हर तीन माह में दोनों मंत्रालय बैठक कर कानून का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में यह बात सामने आयी कि सामुदायिक संसाधनों के वनाधिकार को मान्यता देने का कार्य अबतक मात्र 8-10 फीसदी ही हुआ है । उसे निश्चित अवधि में मिशन मोड में शत प्रतिशत करने का निर्णय हुआ। अर्जुन मुंडा ने कहा कि हम अवश्य लक्ष्य हासिल करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments