Tuesday 16th of September 2025 03:52:13 PM
HomeBreaking Newsअमेरिकन हथियार और कारतूस के साथ नक्सलियों का कूरियर गिरफ्तार

अमेरिकन हथियार और कारतूस के साथ नक्सलियों का कूरियर गिरफ्तार

गिरफ्तार नक्सली अरविंद गंझु

उज्जवल दुनिया संवाददाता/ गीतांजलि


सिमरिया। प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध बुधवार को चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग पुलिस और सीआरपीएफ 190 बटालियन की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के लिए कुरियर का काम करने वाला अरविंद गंझु को गिरफ्तार कर लिया।उसके घर से पुलिस ने विदेशी हथियार व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है।

अरविंद गंझु लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव स्थित खाखर टोला का रहनेवाला बताया जाता है।पुलिस ने उसके घर से अमेरिकन मेड 30 एमआई यूएस रायफल, 0.315 बोर का बोल्ट रायफल और 2680 चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया।चतरा पुलिस के अनुसार अरविंद नक्सलियों के लिए कोयलांचल क्षेत्र से लेवी की उगाही भी किया करता है।पुलिस फिल्हाल उससे गहन पूछताछ कर रही है।

बरामद राइफल
बरामद कारतूस


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon