कोलकाता, अमित शाह ने कोलाकात स्थित नेशनल लाइब्रेरी में बंगाल के महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के युवाओं को नेताजी से प्रेरणा लेनी चाहिए। सुभाष बाबू ने देश की आजादी के लिए अदम्य साहस दिखाया।
गृहमंत्री ने कहा कि देश के युवाओं को नेताजी की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय पुस्तकालय में ‘शौर्यंजलि कार्यक्रम’ में हिस्सा लिया।इस मौके पर उन्होंने बंगाल के महान क्रांतिकारियों के सम्मान में एक साइकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राष्ट्रीय पुस्तकालय में बंगाल की महान हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद शाह ने कहा कि सुभाष बाबू ने अंग्रेजों की नौकरी ठुकराई थी।