उज्ज्वल दुनिया/रांची : राजधानी रांची के अपर बाजार की रंगरेज गली में शरारती तत्वों ने देर रात मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तोड़ दिया । गुरुवार सुबह ये खबर जंगल की आग की तरह आसपास के इलाकों में फैल गई । इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है ।
घटना के विरोध में बंद रहीं दुकानें
घटना के खिलाफ अपर बाजार की दुकानें बंद रहीं । भारी संख्या में जुटे लोग हंगामा करने लगें । लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर दोषियों को सजा देने का भरोसा दिया । आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की तैयारी की जा रही है। अपर बाजार के स्थानीय लोग और सभी दुकानदार इसकी जांच कराने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
देर शाम शिवलिंग को दोबारा स्थापित किया गया
शाम तक शिवलिंग को पूरे विधि विधान से दोबारा स्थापित कर दिया गया है । इस मौके पर बड़ी संस्था में शिवभक्त भी मौजूद थे ।
तमाम संगठनों ने की घटना की निंदा
अपर बाजार के रंगरेज़ गली में शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने की तमाम धार्मिक संगठनों ने निंदा की है । मुस्लिम संगठनों ने कहा कि चं असमाजिक तत्व शहर के अमन चैन बिगड़ना चाहते हैं । प्रशासन ऐसे लोगों को पकड़ कर कड़ी सजा दे । हिंदू संगठनों ने भी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है ।