रजरप्पा। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान अपनी धर्मपत्नी सागरिका घाटगे के साथ मंगलवार को सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंचने पर जहीर और उनकी पत्नी को पुजारियों ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाया। तत्पश्चात नारियल फोड़कर पुजारियों से रक्षा सूत्र भी बंधवाया। उसके बाद मंदिर प्रांगण में जहीर खान की पत्नी ने मन्नत वाली धागा भी बांधा।
जाहिर खान के पंदिर पहुचने पर जिला पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस दौरान पुजारियों और श्रद्धालुओं को विश्वास ही नहीं हुआ कि उनके बीच जाहिर खान भी पूजा-अर्चना करने के लिए आए हैं। उन्हें स्थानीय पुजारी पोपेश पंडा(पप्पू बाबा) ने पूजा-अर्चना कराया। पुजारी के अनुसार, जहीर खान और उनकी पत्नी ने मंदिर में मां छिन्नमस्तिका की आरती उतारी। पूजा अर्चना के बाद वहां मौजूद लोगों के साथ फोटो भी खींचवाया। मौके पर असीम पंडा, छोटू पंडा, ब्रजेश पंडा, राजू महतो, कृष्णा सहित कई मौजूद थे।