Wednesday 12th of March 2025 07:14:22 PM
HomeBreaking NewsZ vs SA सेमीफाइनल: रविंद्र-विलियमसन की शतकीय पारियों से न्यूजीलैंड ने चैंपियंस...

Z vs SA सेमीफाइनल: रविंद्र-विलियमसन की शतकीय पारियों से न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में रचा इतिहास

लाहौर: रचिन रविंद्र और केन विलियमसन की धमाकेदार शतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (362/6) खड़ा कर दिया। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआती झटका जरूर लगा, लेकिन रविंद्र और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। इसके बाद डेथ ओवर्स में डैरिल मिशेल (49 रन, 37 गेंद), ग्लेन फिलिप्स (49* रन, 27 गेंद) और माइकल ब्रेसवेल (16 रन, 12 गेंद) ने तूफानी बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 360 के पार पहुंचा दिया।

न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक पारियां:

  • रचिन रविंद्र: 108 रन (101 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का)
  • केन विलियमसन: 102 रन (94 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के)

रचिन रविंद्र की नई उपलब्धि:

  • उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में एक ही संस्करण में दो शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले और ओवरऑल आठवें बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया।
  • उन्होंने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 112 रन बनाए थे।
  • रविंद्र ने ICC टूर्नामेंट में कुल 5 शतक जड़ दिए हैं, जिसमें 2023 विश्व कप में 3 शतक शामिल हैं।

विलियमसन की क्लासिक पारी:

  • कप्तान केन विलियमसन ने ठोस बल्लेबाजी करते हुए अपना 15वां वनडे शतक जड़ा।
  • यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा शतक और पिछली तीन वनडे पारियों में तीसरा शतक था।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज संघर्ष करते रहे:

  • लुंगी एन्गिडी ने शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन बाद में रन लुटाए।
  • उन्होंने 10 ओवर में 3 विकेट लिए।
  • ऑलराउंडर विआन मुल्डर चोटिल होकर बीच में ही मैदान से बाहर चले गए।

अब कहां खेला जाएगा फाइनल?
यह मैच पाकिस्तान में खेला गया आखिरी मुकाबला था, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में होगाभारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका है और अब न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के विजेता से भिड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments