साहिबगंज: पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को विगत कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि नगर थाना क्षेत्र एवं उसके आसपास के थानों में अवैध लौटरी का कारोबार जोरशोर से किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी नगर थाना एवं जिरवाबाड़ी थाना के द्वारा अवैध लौटरी कारोबारी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कई लौटरी कारोबारियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है। इसी कड़ी में नगर थाना परिसर में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया 23 फरवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि अवैध लौटरी कारोबार से जुड़ी एक बड़ी खेप जिले में लाई गई है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित छापेमारी दल के द्वारा त्वरित
कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रसुलपुर दहला में अवैध लौटरी कारोबारी बिक्की के दुकान सह मकान में छापामारी कि गई। जहां छापेमारी दल में शामिल पुलिस की टीम ने अवैध लौटरी की बड़ी खेप बरामद किया। इस संबंध में नगर थाना कांड सं. 24/24, लौटरी रेगुलेशन एक्ट अंकित किया गया है। वही अवैध लौटरी टिकट कारोबारी अभियुक्त मो. शाहरूख आलम उर्फ बिक्की उर्फ एम. एस. खान उम्र करीब 30 वर्ष पिता मो. आजम साकिन रसुलपूर दहला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उधर गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अवैध लौटरी के मामले में पूर्व में भी जेल चुका है। इस दौरान छापेमारी दल में शामिल पुलिस टीम ने अवैध लौटरी का कुल 28 हजार 730 पीस जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 38 लाख 52 हजार 650 रुपए व एक एंड्रायड मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया। इस छापेमारी दल में पुनि सह नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, पुअनि मुरली मनोहर सिंह, आरक्षी पंकज किशोर टाईगर मोबाइल व जितेंद्र कुमार टाईगर मोबाइल शामिल थे।