‘शोले’ के ‘वीरू’ की तरह मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, घंटों की जद्दोजहद के बाद उतरा नीचे – देखें वीडियो
बोकारो: एक हैरान कर देने वाली घटना में, एक युवक ने बीएसएनएल के टावर पर चढ़कर पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों को चौंका दिया। यह मामला बोकारो के दुग्धा का निवासी 26 वर्षीय हेमराज से जुड़ा है, जिसने सुबह के समय टावर पर चढ़कर न्याय की गुहार लगाई।
मिली जानकारी के अनुसार, हेमराज पर धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला उत्खनन के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसके विरोध में हेमराज ने यह कदम उठाया।
हेमराज ने टावर पर चढ़कर बाघमारा पुलिस को बुलाने की मांग की और वहीं पर टिका रहा। इस दौरान, स्थानीय लोग और पुलिस के अधिकारी उसे नीचे उतारने के लिए लगातार प्रयासरत रहे, लेकिन युवक ने अपनी स्थिति बनाए रखी। वहां पर मौजूद लोग उसे नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे, पर सुरक्षा के कारण ऊपर चढ़कर उसे उतारने की कोशिश नहीं की जा सकी।
घंटों की जद्दोजहद और समझाने-बुझाने के बाद, हेमराज को आखिरकार नीचे उतार लिया गया। उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने की अपील की।
हेमराज ने कहा कि उसने यह कदम प्रताड़ना के चलते उठाया है। उसने आरोप लगाया कि पुलिस उसे एक साजिश के तहत फंसा रही है और लगातार उसे परेशान कर रही है। हेमराज ने यह भी बताया कि वह एक छात्र है और कोयले के कारोबार से उसका कोई संबंध नहीं है।
बाघमारा थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि हेमराज और अन्य लोगों पर अवैध कोयला खनन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।
इस अनोखी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की टावर पर चढ़े रहने की स्थिति और उसके उतारने के प्रयासों को देखा जा सकता है।