Friday 22nd of November 2024 08:55:34 AM
HomeBreaking Newsदो दिनों से लापता बीजेपी नेता की नाबालिग बेटी की हत्या, फंदे...

दो दिनों से लापता बीजेपी नेता की नाबालिग बेटी की हत्या, फंदे पर लटकी मिली लाश

भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की बेटी को किसने मारकर लटकाया?
भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की बेटी को किसने मारकर लटकाया?

पांकी (उज्ज्वल दुनिया): पांकी थाना क्षेत्र के लालीमाटी जंगल से पुलिस ने बुुुधवार सुबह एक छात्रा का शव पेड़ से लटकता बरामद किया है। शव की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के सूडी पंचायत के बांदुबार गांव निवासी श्यामनारायण प्रजापति की पुत्री चंदा कुमारी (16) के रूप में की गई है। वह 10 वीं की छात्रा थी। छात्रा की एक आंख पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। इससे आशंक जताई जा रही है कि उसकी कहीं अन्य जगह हत्या कर लालीमाटी जंगल में पेड़ से लटका दिया गया है।

4-5 लड़कों पर हत्या का आरोप 

चंदा सोमवार की सुबह 11 बजे से ही अपने घर से गायब थी। इस संबंध में उसके परिजनों ने 4-5 लड़कों पर शक जाहिर करते हुए मंगलवार को पांकी थाना में गुमशुदगी की जानकारी भी दी थी। इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच भेजवाने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।

चरवाहों ने सबसे पहले जंगल में लटका हुआ शव देखा

पुलिस इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान रही है। लोग बताते हैं कि जंगल में पशु चरानेवालों ने कल ही छात्रा का पेड़ से लटकता शव देखा था, लेकिन डर के कारण उन्होंने इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी। हालांकि धीरे-धीरे मामला खुल गया। जब इस बात की जानकारी लोगों तक पहुंची तो उनलोगों ने जंगल में जाकर शव को देखा। शव देखने के बाद इसकी पुष्टि हुई कि शव गांव की ही लड़की चंदा का है। इसके बाद मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पांकी थाना पुलिस को दी।

चंदा ने आखिरी बार प्रदीप नाम के शख्स को फोन किया था

शव देखने के बाद पुलिस भी इस बात को मानकर चल रही है कि चंदा की कहीं अन्य जगह पर हत्या कर लाश को फंदे से लटकाया गया है। पुलिस ने शंका के आधार पर उसी गांव के एक युवक को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, मृत बालिका के शव के पास से बालिका का एक मोबाइल बरामद हुआ है, जिसमें पुलिस हिरासत में आये युवक द्वारा उस बालिका को आखिरी काॅल किये जाने की पुख्ता सूचना मिली है। हिरासत में लिये गये युवक का नाम प्रदीप कुमार उर्फ मुन्नी बताया जाता है। युवक उसी गांव का है जहां मृतक चंदा रहती थी । उसके पुलिस हिरासत में आते ही रहस्य पर से पर्दा उठना तय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments