योग दिवस के पूर्व संध्या पर सभी सीएचओ को योग प्रशिक्षण
आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सभी सीएचओ को योग प्रशिक्षण दिया गया
प्रशिक्षक: “योग का मतलब जोड़ना है और यह मनुष्य को दीर्घायु बनाता है”
बोकारो: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व संध्या पर, बोकारो जिला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नोडल पदाधिकारी डॉ. सेलिना टूडू की अध्यक्षता में, सभी सीएचओ को योगासन का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मानसिक स्वास्थ्य और तनाव मुक्ति के लिए योग के महत्व पर जोर दिया गया।
योग प्रशिक्षक स्वपन कुमार, पूनम कुमारी और धरनीधर साहिस ने बताया कि योग का अर्थ जोड़ना है और यह मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। उन्होंने वज्रासन, सिद्धासन, वक्रासन, गौमुखासन, हलासन, नौकासन, मकरासन और शवासन जैसे विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया।
योगासन प्रशिक्षण के पश्चात, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला परामर्शी मो. असलम ने सभी प्रतिभागियों को तम्बाकू निषेध पर सामूहिक शपथ दिलाई। साथ ही सभी सीएचओ को निर्देश दिया गया कि योग दिवस के अवसर पर अपने-अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में योगासन के बाद तम्बाकू और किसी भी नशीली पदार्थ का सेवन न करने की शपथ जरूर आयोजित करें, ताकि बोकारो जिला को नशा मुक्त जिला बनाने की दिशा में अग्रसर किया जा सके।
प्रशिक्षण में डॉ. सेलिना टूडू, कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार सिन्हा, जिला कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा आदि उपस्थित थे