हैदराबाद: साउथ के सुपरस्टार यश, जिन्हें इंडियन सिनेमा में रॉकिंग स्टार के नाम से जाना जाता है, आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। यश के फैंस के लिए यह दिन खास बना दिया गया है, क्योंकि उनके बर्थडे पर उनकी नई फिल्म ‘टॉक्सिक: ए डार्क फेयरीटेल’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज हुआ है।
यश, जिनका असली नाम नवीन कुमार गौड़ है, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 17 सालों से काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें वर्ल्डवाइड पहचान 2018 में रिलीज हुई फिल्म KGF चैप्टर 1 से मिली। इसके बाद 2022 में रिलीज हुई KGF चैप्टर 2 ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया।
यश ने अपने फैंस को पहले ही वादा किया था कि वह अपने जन्मदिन पर एक खास सरप्राइज देंगे। उन्होंने 6 जनवरी को अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक’ का पोस्टर शेयर किया था और अब उन्होंने फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया है। इस टीज़र में यश का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वह क्रीम रंग के आउटफिट और हैट में बेहद दमदार नजर आ रहे हैं। टीज़र में एक बार सीक्वेंस भी दिखाया गया है, जिसमें यश का कैरेक्टर और फिल्म का टोन सामने आता है।
टॉक्सिक की रिलीज डेट:
गीतू मोनदास द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। ‘टॉक्सिक: ए डार्क फेयरीटेल’ पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार है और बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की पूरी उम्मीद है। KGF 2 के बाद यश इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।
फैंस के बीच यश की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस बार दर्शकों को कैसा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देते हैं।