Thursday 21st of November 2024 05:15:35 PM
HomeLatest Newsडूब कर मेहनत करो अपने आप पर,कल जब उभरोगे तो सबसे अलग...

डूब कर मेहनत करो अपने आप पर,कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही दिखोगे: राम नायक

कराटे किंग मनीष मिश्रा के गुरु राम नाईक
कराटे किंग मनीष मिश्रा के गुरु राम नायक

सिमडेगा: पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कराटे का प्रशिक्षण देने वाले सिमडेगा के बेटे द्वारा जिले के नाम रोशन करने वाले सोमवार को उज्ज्वल दुनिया समूह में छपी खबर पर हमारे सिमडेगा संवादाता से संपर्क कर अपना अनुभव साझा किया । राम नायक ने कहा डूब कर मेहनत करो अपने आज पर, कल जब उभरोगे सबसे अलग ही निखरोगे ये बात साबित किया ह । माली सौ घड़ों को सींचता है मगर समय के साथ कुछ एक ही अच्छे रूप से उभरते हैं । मेरे कराटे स्टूडेंट मनीष मिश्रा ने वो कर दिखाया । एक समय था जब वे मेरे पास कराटे सीखने आता था । कराटे का ABCD भी मालूम नहीं था उसको लेकिन अथक प्रयास और कड़ी मेहनत ने आज उसे कराटे का गुरु बना दिया।

सोमवार को उज्ज्वल दुनिया में सबसे पहले छपी थी खबर
सोमवार को उज्ज्वल दुनिया में सबसे पहले छपी थी खबर

सिमडेगा जैसा छोटा सा शहर से निकलकर आज मनीष मिश्रा जो कर रहा है सच में जिले वासियों के लिए गर्व की बात है। मनीष मिश्रा आज J.A.P.T.C पदमा हजारीबाग में जॉब करते हुए कराटे प्रशिक्षक के रूप में S.I.R.B-2, स्पेशल ब्रांच सब इंस्पेक्टर और झारखंड पुलिस को कराटे का प्रशिक्षण दे रहे है। मनीष मिश्रा चाहते हैं अगर जिला प्रशासन और सरकार उसे अनुमति दे तो अपने जिले वासियों और अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं को निशुल्क कराटे का प्रशिक्षण देंगे जो एक सराहनीय सोच है। गुरु के लिए उसके विद्यार्थी की सफलता से ज्यादा बड़ा गुरु दक्षिणा और कुछ नहीं हो सकता। वहीं जिले में असीम संभावनाएं हैं बस इसे तरासने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments