लातेहार: लातेहार-लोहरदगा जिले की सीमा पर बुलबुल जंगल में आईईडी ब्लास्ट में महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान सकुंती देवी के रूप में हुई है. मृतका सकुंती देवी अपने रिश्तेदार के गांव गोताग गयी थी. इस बीच बुलबुल जंगल में वह महुआ चुनने गयी थी जहां ये हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है.
आपको बता दे कि हाल ही में तरवाडीह पंचायत के कुड़पानी जंगल में भी महुआ चुनते वक्त प्रेशर बम की चपेट में आकर आदिवासी महिला ललिता देवी बुरी तरह जख्मी हो गयी थी. घटना ही शिकार हुई ललिता देवी फ़िलहाल इलाजरत है. लेकिन शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट है. नक्सलियों द्वारा जंगल में लैंड माइंस छिपाकर रख दिया जाता है. पहले भी कई लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.