Sunday 28th of December 2025 11:57:20 PM
HomeBreaking Newsकेरेडारी जोरदाग मे महिला को चाकू से गोद कर किया घायल

केरेडारी जोरदाग मे महिला को चाकू से गोद कर किया घायल

उज्ज्वल दुनिया संवाददाता 
केरेडारी। थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरदाग गांव में 26 मई के दोपहर में एक युवक ने एक महिला को चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया! जिस कारण महिला की स्थित गंभीर बनी हुई है। घायल महिला को परिजनों व ग्रामीणों द्वारा आनन फानन में केरेडारी हॉस्पिटल ले जाया गया! जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है!  घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार जोरदाग गांव निवासी आदित्य साव के  20 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार साव ने चचेरी भाभी को मारने के लिए अपने घर के पास घात लगाकर बैठा था ! उसी बीच कैला साव के घर से अपने घर लौट रही चचेरी भाभी किरण देवी ,पति विक्रम साव उम्र लगभग 22 वर्ष को घात लगाए देवर ने अचानक धरधार चाकू से पीठ ,सीना,और गर्दन में तीन,चार बार वार कर गमम्भीर रूप से घायल कर दिया ! महिला वहां कुछ देर घायल पड़ी रही !!फिर हो हल्ला होने के बाद वहां ग्रामीण और परिजन जुटे, और घायल महिला किरण देवी को केरेडारी हॉस्पिटल आनन फानन ले जाया गया ! जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर रेफर कर दिया गया है।बताया जाता है कि लड़ाई झगडा का मुख्य कारण  एनटीपीसी के द्वारा जमीन का मुआवजा दिया गया था ।जिसे अपने गोतिया में पैसा बटवारा को लेकर विवाद चल रहा था।घटना सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को सूचना दिया तो तुरंत जोरदाग गांव पहुँचकर आरोपी को गिरफ्तार करना चाहा ।तब तक आरोपी के सभी परिवार घर से फरार है।और पुलिस द्वारा इसका जांच पड़ताल किया जा रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले को लेकर परिजनों द्वारा आवेदन जैसे दिया जायेगा उसके आधार पर मामला दर्ज कानूनी कर्रवाई की जायेगी!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments