
जमशेदपुर के कदमा ईलाके में मरीन ड्राइव के पास एक महिला ने अपने दो बच्चों संग खरकई नदी में छलांग लगा दी। महिला का नाम संतोषी सरदार बताया जा रहा है। महिला कदमा के ही रामनगर की रहने वाली है । उसके पति का नाम गोवर्धन सरदार है और वह राज मिस्त्री का काम करता है । सुबह करीब साढ़े चार बजे ही संतोषी सरदार अपने दो बच्चे मनीषा सरदार (4) और मनीष सरदार (1) वर्ष के साथ घर से निकलकर खरकाई नदी तट पर पहुंची और अपने दोनों बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दी । पिछले कुछ दिनों से लागातर हो रही बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है । इससे महिला और उसके दोनों बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गये ।
घरेलू विवाद का मामला, जांच जारी- थाना प्रभारी
इस पूरे मामले पर कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से महिला और बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक उन्हे बरामद नहीं किया जा सका था । थाना प्रभारी ने परिजनों के हवाले से बताया कि महिला पिछले कुछ दिनों से परेशान थी. वो अजीब-अजीब हरकतें कर रही थी। कई बोर तो वह पड़ोसी के घर में घुस जाती। जिस दिन घटना हुई उस दिन वह सुबह सवेरे बच्चों के साथ घर से निकली। उसकी सास ने मना भी किया लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।