गढ़वा (उज्ज्वल दुनिया)। जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के मकरी जंगल से अचेत और नग्न अवस्था में एक महिला को बरामद किया गया है। महिला ने टूटी फूटी भाषा में बताया है कि वह पलामू जिले के पांडू प्रखंड क्षेत्र की रहने वाली है।
महिला उस जंगल में कैसे पहुंची और उसे कौन लेकर आया, इसकी छानबीन में पुलिस जुटी हुई है। मकरी के ग्रामीणों ने मानवता का परिचय देते हुये उक्त महिला के बदन पर कपड़े डाल कर इलाज के लिये 108 एम्बुलेंस से अनुमंडल अस्पताल श्री बंशीधर नगर भेजवा दिया है।जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मकरी के ग्रामीण उज्जवल पाल अपने दोस्तों के साथ शौच के लिये जंगल की तरफ जा रहे थे। इसी बीच एक झाड़ी के पास नग्न अवस्था में एक महिला को देख, ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। कुछ देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुँचे।
मृतप्राय महिला में सुगबुगाहट से लगा कि अभी जिंदा है। इसके बाद ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से धुरकी पुलिस को सूचना दी।सूचना के बाद धुरकी थाना के एएसआई राजदेव सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। कहा कि महिला जीवित है, इसे देखते हुये इसे तत्काल ईलाज की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने देखा कि महिला कुछ बोल नहीं पा रही है। उसे बिस्किट व पीने के लिये गर्म पानी दिया तो, उसके मुंह से हल्की आवाज आने लगी।
महिला ने टूटी फूटी आवाज में अपना घर पलामू जिला के पांडु थाना के रतनाग बताया।नदी पर बना छिलका के ऊपर से पानी का तेज बहाव के कारण घटनास्थल पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर मकरी गांव निवासी संतोष कुमार मेहता, उज्जवल पाल ने उसे अपने कंधे पर लेकर बिलासपुर में खड़ी एम्बुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजवाया।