Thursday 18th of December 2025 06:09:17 PM
HomeBreaking Newsबाबा के आशीर्वाद से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में कामयाब हो...

बाबा के आशीर्वाद से कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में कामयाब हो रहे हैं

बाबा बैद्यनाथ मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने का किया आग्रह
बाबा बैद्यनाथ मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने का किया आग्रह

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पंडा धर्मरक्षिणी सभा, देवघर के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री से बाबा बैद्यनाथ मंदिर को आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोलने का आग्रह किया । उन्होंने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी और कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा अर्चना और जल अर्पण करने की अनुमति देने की दिशा में मुख्यमंत्री से विचार करने का आग्रह किया ।

फिलहाल पूरा ध्यान कोरोना को नियंत्रित करने पर है

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से कोरोना को नियंत्रित करने में हम कामयाब हो रहे हैं, लेकिन, खतरा अभी टला नहीं है । ऐसे में आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को खोलने को लेकर सरकार कोरोना से संबंधित सभी बातों का आकलन करने के बाद
कोई निर्णय लेगी । सरकार का फिलहाल पूरा ध्यान कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करना है । मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बंद रहने से पंडा समाज समेत देवघर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।पंडा समाज को सहयोग करने की दिशा में सरकार कई कदम उठा रही है ,ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments