Thursday 25th \2024f April 2024 08:35:11 AM
HomeBreaking Newsऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जिसका फायदा कम से कम 40 सालों तक मिलता...

ऐसी व्यवस्था बनाएंगे, जिसका फायदा कम से कम 40 सालों तक मिलता रहे

जीवन को सुरक्षित रखने के साथ जीविका के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं संसाधन
जीवन को सुरक्षित रखने के साथ जीविका के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं संसाधन

साहिबगंजः आपने मुझे राज्य का नेतृत्व करने का मौका दिया है । हमारी सरकार इस राज्य को नई दिशा देने का काम कर रही है । हम एक ऐसी व्यवस्था बनाना चाहते हैं, जिसका फायदा कम से कम 40 सालों तक लोगों को मिलता रहे । इसी सोच के साथ नियोजन समेत कई नीतियों में बदलाव किया जा रहा है, ताकि झारखंड के नौजवानों के भविष्य को संवारा जा सके । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड स्थित टेशोबथान गांव में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे ।

 

जीवन और जीविका दोनों ही अहम है

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच जीवन को सामान्य बनाने के साथ विकास को गति देने का काम चल रहा है । क्योंकि, जीवन के साथ जीविका भी काफी अहम हैं ।  लोगों के जीवन को भी सुरक्षित रखना है और उनकी जीविका के लिए संसाधन भी उपलब्ध कराना है । इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ,लेकिन अब इसमें और गति लाने की जरूरत है । ताकि राज्य के हर वर्ग और इलाके के लोगों को इसका पूरा फायदा मिल सके ।

 

37 योजनाओं का उद्घाटन और 23 का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में 7050 लाख रुपए की  37 योजनाओं का उद्घाटन और 2230 लाख रुपए की 23 योजनाओं का शिलान्यास किया ।  वहीं  आवास योजना के तहत 6 लाभुकों के गृह प्रवेश को लेकर घर की चाबी सौंपी । जबकि 4 को प्रधानी पट्टा प्रदान किया । इसके अलावा चयनित लाभुकों में से  कुछ को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र,  सामुदायिक वनाधिकार पट्टा, राशन कार्ड, और पेंशन स्वीकृति पत्र आदि प्रदान किया । मुख्यमंत्री ने वज्रपात से मृत लोगों के आश्रितों को चार- चार लाख रुपए  का चेक प्रदान किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments