Sunday 20th of April 2025 02:42:57 AM
HomeBreaking Newsअंतिम गांव तक पहुंचकर सुनेंगे ग्रामीणों की समस्‍या: भूषण बाड़ा

अंतिम गांव तक पहुंचकर सुनेंगे ग्रामीणों की समस्‍या: भूषण बाड़ा

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बसतपुर, पुरनापानी, गोरोंदाबेड़ा सहित कई गांव पहुंचे विधायक भूषण बाड़ा
विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बसतपुर, पुरनापानी, गोरोंदाबेड़ा सहित कई गांव पहुंचे विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा : सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा बुधवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पाकरटांड़ प्रखंड का भ्रमण किया। साथ ही ग्रामीणों की हर छोटी बड़ी समस्‍याओं को सुनते हुए उनके हर सुख दुख में साथ रहने का भरोसा जताया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक बसतपुर, पुरनापानी, गोरोंदाबेड़ा आदि गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों की समस्‍याओं को दूर कराने के लिए पहल करने की बात कही। विधायक ने कहा कि जनता की समस्‍या सुनने के लिए विधायक आपके द्वार कार्यक्रम शुरु किया गया। कार्यक्रम के तहत अपने विधानसभा क्षेत्र अंतगर्त पड़ने वाले अंतिम गांव तक पहुंचने का लक्ष्‍य रखा गया है। पाकरटांड़ प्रखंड के भी अंतिम गांव तक वे स्‍वयं चलकर पहुंचेंगे और ग्रामीणों की समस्‍या सुनते ही उसे दूर कराने का प्रयास करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के प्रखंडों में से पाकरटांड़ प्रखंड काफी पीछड़ा हुआ है। लेकिन अब पाकरटांड़ प्रखंड का बहुत जल्‍द चहुमुंखी विकास होगा। वे खुद इस प्रखंड के अं‍तिम गांव तक जाकर लोगों की समस्‍याओं को सुनते हुए सूचिबद्ध कर रहे हैं। इसके बाद प्राथमिकता के आधार में सभी समस्‍याओं को दूर करेंगे।

मौके पर विधायक की पत्‍नी जोसिमा खाखा ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया। साथ ही ग्रामीणों के साथ खड़ा रहने की बात कही। मौके पर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, माइकल खड़िया,गाब्रियेल लकड़ा, अनिल बखला, निलेश एक्का, प्रदीप लकड़ा, तारसिशिया खड़िया, शांति बाला केरकेट्टा, शीतल एक्का, रैमन बा:, भूषण राम, सतेन्‍द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments