महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किया जाएगा हर संभव प्रयास: भव्या ठाकुर
बोकारो (चंद्रपुरा), 11 अगस्त 2024: दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा संचालित सिलाई और बुनाई केंद्र में आज 50 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर भव्या ठाकुर ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में डीवीसी के कार्यपालक निदेशक राकेश रंजन, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, अंजनी कुमार दुबे, महेश सिंह, सुगंधा दुबे, संगीता रंजन, मंजू सिंह, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किए। महिला स्वयं सहायता समूह मां संतोषी महिला मंडल की शकुंतला देवी और लक्ष्मी देवी, सहायक प्रबंधक श्रीवत्स, अक्षय कुमार, अभिनंदन कुमार, प्रफुल्लू भंडारी, गोविंद पांडे, बोधीराम महतो, मोती सिंह, बलबीर कौर, गरिमा देवी समेत कई लोग भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के बाद, राकेश रंजन ने चंद्रपुरा ताप विद्युत केंद्र के दौरे के दौरान दाघानि +2 विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें विद्यालय की पठन-पाठन स्थिति, सुविधाएं और समस्याओं पर चर्चा की गई। विशेष रूप से सीमित संसाधनों और शिक्षकों के उपयोग को लेकर बातें की गई और स्मार्ट क्लासेस, खेलकूद, सामान्य ज्ञान जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने “चलो गांव की ओर” योजना के तहत झारखंड सरकार और सीएसआर से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने की भी चर्चा की।
विद्यालय के प्राचार्य अमूल्य सिंह सरदार ने विद्यालय और छात्रों से संबंधित जरूरी मुद्दों को पेश किया, जिनके समाधान के लिए इडी एचआर ने आश्वासन दिया। बैठक में वरिष्ठ महा प्रबंधक (एचआर) डा. डी.सी. पांडे, मैनेजर (एचआर) परविंद कुमार, राजकुमार चौधरी, रविंद्र कुमार, सीनियर मैनेजर कंचना टोप्पो, और मैनेजर (सिविल) मुजसा अंसारी के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर डीवीसी की महिला कर्मियों और अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए और समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।