Friday 22nd of November 2024 09:30:27 AM
HomeBreaking Newsसोनाहातू पूर्वी में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, दो...

सोनाहातू पूर्वी में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, दो घर भी तोड़ा

सवांददाता-अवधेश महतो

सोनाहातू : प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र तिलाई पिड़ी,जिलिंगसेरेंग और कोंकाडीह गाव में शनिवार की रात जंगली हाथी झुंड ने कोंकाडीह गांव के साधुचरण महतो,व बद्रीनाथ सिंह मुंडा के घर को तोड़ दिया। और घर में रखे आलू,प्याज,धान को खा गए। घटना के संबंध बताया जाता है कि शनिवार की रात लगभग तीन बजे रात में जंगली हाथी का झुंड जंगल की तरफ से गाव पहुंचा और साधुचरण महतो,व बद्रीनाथ सिंह मुंडा के घर के दीवार को अपने दात से मारकर तोड़ दिया।

हाथियों के कहर के आगे बेबस
हाथियों के कहर के आगे बेबस

जब हाथी दीवार तोड़ रहा था बद्रीनाथ सिंह मुंडा अपने पूरे परिवार के साथ घर पर ही था। घर एक ही कमरा का था, जिससे भागने के लिए जगह नहीं मिल पाई। दीवार तोड़ने की आवाज सुनकर पूरा परिवार जान बचाने के लिए घर के एक कोना में छुप गया। कुछ देर बाद बद्रीनाथ सिंह मुंडा किसी तरह घर से निकल कर बस्ती जाकर ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने मशाल जलाकर लगभग तीन घटे के कड़ी मश्क्कत के बाद हाथी को भगाया।

वही साधुचरण महतो के पुत्र राजेश महतो दूसरा घर में सोया था उस घर का दरवाजा को भी तोड़ कर चावल और आटा को खा लिया । दरवाजा के सामने ही खटिया में राजेश महतो सोया था ।किसी तरह भागकर अपना जान बचा लिया वही रात जिलिंगसेरेंग गांव के अवनि सिंह मुंडा के घर का दरवाजा को भी तोड़ दिया।

सोनाहातू पूर्वी में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, दो घर भी तोड़ा
सोनाहातू पूर्वी में जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, दो घर भी तोड़ा

इधर तिलाई पिड़ी गांव के श्रीपद महतो,भरत महतो,के खेत में लगे सब्जी मकोई और लौकी फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया। वही पीड़ितों ने वन विभाग के अधिकारियों से फोन के माध्यम से घटना की सूचना देने का कोशिश की लेकिन कोई अधिकारी फोन रिसीव नही किया।वही पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की माग की है। वहीं बीते एक सप्ताह से रातों में हाथी की दहशत के चलते प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गाव के ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में आ धमके हाथी ने ग्रामीण अंचलों में जमकर उत्पात मचा रखा है। जंगल में डेरा जमाए हाथी ने कई घर तोड़े है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी से सुरक्षा की माग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments